प्रीत कंपनी के इस ट्रैक्टर की ताकत और भार उठाने की क्षमता जान होश उड़ जाएंगे
कृषि क्षेत्र में ट्रैक्टर की विशेष भूमिका होती है। इसलिए आज हम आपको भारतीय किसानों के बीच प्रीत कंपनी के एक ऐसे ट्रैक्टर की जानकारी देंगे, जो कि शक्ति का ट्रांसफॉर्मर है।
दरअसल, प्रीत कंपनी भारतीय बाजार में आधुनिक तकनीकी से शक्तिशाली और मजबूत ट्रैक्टर बनाने के लिए जानी जाती है।
प्रीत कंपनी के ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट और शक्तिशाली इंजन के साथ आते हैं, जो कम से कम तेल खपत के साथ कृषि कार्यों को सरल बनाते हैं। प्रीत ट्रैक्टर किफायती होने के साथ-साथ जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं।
आप भी खेती के लिए आधुनिकता से परिपूर्ण शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प सिद्ध हो सकता है।
कंपनी का यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम के साथ 100 एचपी पावर उत्पन्न करने वाले 4087 सीसी इंजन में आता है।
प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की क्या-क्या विशेषताएं हैं ?
Preet 10049 4WD ट्रैक्टर में 4087 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 100 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry टाइप एयर फिल्टर प्रदान किया गया है। इस प्रीत ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 86 एचपी है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है।
प्रीत कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 67 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक उपलब्ध कराया है। प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 2400 किलोग्राम निर्धारित की गई है, जिससे किसान एक बार में ज्यादा फसल की ढुलाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Preet 955 4WD: प्रीत 955 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत ?
इस प्रीत ट्रैक्टर में High precision थ्री पॉइंट लिंकेज आती है और इसका कुल वजन 2800 किलोग्राम तय किया गया है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर को 2340 MM व्हीलबेस में तैयार किया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 470 MM निर्धारित कर रखा है।
प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के फीचर्स निम्नलिखित हैं ?
प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों और खेतों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है।
इस प्रीत ट्रैक्टर में आपको 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। यह ट्रैक्टर 0.65 से 40.25 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 0.55 से 30.79 kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है।
प्रीत कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dual क्लच के साथ Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया है। यह प्रीत 100 एचपी ट्रैक्टर Multi Disc Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखता है।
ये भी पढ़े: Preet 2549 4WD: कृषि एवं व्यावसायिक कार्यों के लिए किफायती ट्रैक्टर
प्रीत 10049 ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राइव आता है, जिससे इसके चारों टायरों को दोगुनी शक्ति मिलती है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 12.4 x 24 / 14.9 x 24 फ्रंट टायर और 18.4 X 30 / 18.4 X 34 रियर टायर दिए हैं।
प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी की कीमत कितनी है ?
भारतीय बाजार में Preet 10049 4WD ट्रैक्टर की कीमत तकरीबन 18.80 लाख से 20.50 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है।
प्रीत 10049 ट्रैक्टर की ऑन रोड़ कीमत समस्त राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते भिन्न हो सकती है।